Add To collaction

तेरी याद आती है

आज दिनांक ७.११.२३ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति: 

शीर्षक: तेरी याद आती है
हर वक्त रहा आता है दिल मे ख़्याल तेरा,
हर वक्त ज़ाने ज़ां तेरी याद आती है,
गुज़ारा है जो वक्त हमने साथ साथ कभी,
वो झील का किनारा,वो शाम याद आती है।

ज़िन्दगी तन्हा है, बहुत उदास है,तेरे जाने के बाद,
हर शय मे लगता है,वह तेरी परछांई है,
ख़ुश रहे,जहां तू है,परचम लहराये तेरा,
लबों पर अनायास ये दुआ चली आयी है।

गुज़र रही है ज़िन्दगी,तेरी यादों मे, ख़्यालों मे,
हर वक्त तेरी कोई नयी बात याद आती है,
तू ग़ैर हैं अब,हक़ हमारा नहीं कोई,
मगर हकीकत है,अय दोस्त,
हमे तेरी याद आती है।

सुना है, बहुत प्यार मिलता है तुझे ससुराल मे,
शायद अल्लाह ने दुआ हमारी सुन ली होगी,
शुक्रिया अदा करते हैं अल्लाह का तहेदिल से हम,
अब और तो इच्छा बाक़ी हमारे दिल मे क्या होगी।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   6
3 Comments

Punam verma

08-Nov-2023 06:25 AM

Very nice👍

Reply

Reena yadav

07-Nov-2023 08:00 PM

👍👍

Reply

Gunjan Kamal

07-Nov-2023 06:57 PM

👏👌

Reply